“ओनैन” हिंदी शब्द्कोश का एक शब्द है जिसका मतलब है  ” उत्साह”  । ओनैन डाट इन ( www.onain.in ) वेब सर्विस के माध्यम से हमारा प्रयास हमारे आसपास के अलग अलग आयामों को डिजिटल माध्यम से जोड़ कर उनके बीच एक सकारात्मक संपर्क का सेतू स्थापित करना है ।  महिला उद्यमिता विकास, लोक संस्कृति, कविता- साहित्य, धर्म- संस्कार, बागवानी, शिक्षा और युवा-वाणी, जैसे अलग-अलग विषयों से जुड़े क्रिया-कलापों  और उत्साही प्रयासों को लेख द्वारा, आडियो के द्वारा, विडीयो द्वारा, और अन्य मल्टीमीडिया द्वारा अंतर्जाल पर एकजुट करके उनका आपस में सकारत्मक सही वाद-संवाद स्थापित करना है ।

ओनैन डाट इन की शुरुवात 2015 में इस विचार के साथ हुई कि हमारे आसपास की गतिविधियों का डिजिटल प्लेट्फार्म, इंटरनेट पर एक स्थान होना चाहिए । इसके शुरुवात में इस वेब्साईट पर सकारात्मक लेख प्रकाशित किए गए, उसके पश्चात अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट बनाने की शुरुवात हुई ।

आज ओनैन वैब सर्विस  एक उत्साही और रचनात्मक समूह के साथ इस क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है ।

वेबसाईट पर आनैन डाट इन के साथ साथ ये समूह अन्य सोशल मीडीया प्लेट्फार्म पर भी कार्य कर रहा है ।

Orchard Diary नाम से यूट्यूब पर किसानी बागवानी से जुड़ी जानकारी को विडीयो के माध्यम से लोगों तक पहुचाया जा रहा है । आज यूट्यूब के इस चैनल पर 5000 से ज्यादा स्ब्स्क्राईबर इस चैनल की सेवाएं ले रहे है । बागवानी में बहुत से प्रगतीशील बागवानों के विचार को हाजारों लोगों ने इस चेनल के माध्यम से सराहा है ।

Skillwire नाम से एक अन्य यूट्यूब चैनल पर ये समूह कार्य कर रहा है । इसमें नई तकनीक और अन्य आधुनिक प्रोद्योगिकि के बारे में समाज को जागरुक और प्रशिक्षित किया जा रहा है । लोगो में वित्तिय साक्षरता के लिए अलग से इस चैनल पर प्लेलिस्ट बनाई गई है । नए युवाओं को अपनी जानकारी को साझा करने और अपने कौशल को बनाने के लिए यह सबसे बढिया मंच है ।

Podcast आज के दौर में तेजी से उभरता एक और क्षेत्र है जिसमें आवाज के माध्यम से लोगों तक जानकारी को पहुचाया जा सकता है । हम स्कूल कालेज में पढ‌ने वाले युवाओं के लिए, गृहणी कामकाजी महिलाओं के लिए, कला संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम , किसानी बागवानी से जुड़े लोगों के लिए और तकनीक से जुड़े लोगो के लिए हर तरह के कार्यक्रम बनाने के काम मे है । जिन्हे आप सभी आदियो OTT प्लेट्फार्म पर सुन सकते है ।

इन सभी कार्यों को सुचारु रुप से चलाने के लिए हमारे पास कुशल सदस्यों की उत्साही टीम है । और अपने प्रशिक्षण कार्यक्र्मों के लिए हमारे पास इंडस्ट्री के उम्दा विषय विशेषज्ञ है । अधिकारिक और सलाह मशवरे के लिए हम Sensum Esolution pvt Ltd कंपनी के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे है ।

आप भी हमारे किसी भी तरह के कार्यक्रम में जुड़कर इस मंच मे अपना बहुमुल्य योगदान समाज विकास के लिए दे सकते है ।